IPL में इन भारतीय ओपनर ने ठोके सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट


आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-6 भारतीय सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल से लेकर शुभम गिल का नाम शामिल है। 

विराट कोहली

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में एक नया इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वह आईपीएल में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा सिक्स ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

कोहली अब तक 171 सिक्स लगा चुके हैं और लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए केवल चार छक्कों की जरूरत है। 

केएल राहुल 

रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम फिलहाल आईपीएल में भारतीय ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह 174 छक्के जड़ चुके हैं। आईपीएल 2025 में राहुल डीसी का हिस्सा हैं। 

शिखर धवन

लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। उन्होंने बतौर ओपनर 143 छक्के लगाए हैं। धवन आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। 

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित शर्मा सूची में चौथे स्थान पर हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 135 छक्के मारे हैं। 

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी फेहरिस्त में शामिल हैं। सहवाग ने 104 सिक्स जड़े हैं। उन्होंने साल 2015 में आखिरी आईपीएल मैच खेला था। 


शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर 100 छक्के जमाए हैं। हाल ही में रॉयल्स के खिलाफ 84 रनों की पारी के दौरान ये आंकड़ा छुआ।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी

IPL 2025 पावरप्ले में इन टीमों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

Webstories.prabhasakshi.com Home