Champions Trophy के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने संभाली भारत की कमान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट का 9वां सीजन है। 

वहीं जानें चैंपिंयस ट्रॉफी के इतिहास में किन-किन खिलाड़ियों ने की भारत की कप्तानी।

अजहरुद्दीन थे पहले कप्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई। उस दौरान भारत की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों में थी। लेकिन भारत को इस सीजन में जीत नहीं मिल पाई थी। 

सौरव गांगुली ने जीता खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सीजन साल 2000 में खेला गया। जिसमें भारत की अगुवाई सौरव गांगुली ने की। इस दौरान भारत श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित हुआ था। 

 राहुल द्रविड़ ने भी संभाली कमान

वहीं 2006 में राहुल द्रविड़ में 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। टूर्नामेंट का पांचवां सीजन भारतीय सरजमीं पर आयोजित हुआ। लेकिन भारत इसे नहीं जीत पाया।

एमएस धोनी ने दिलाया खिताब

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को डबल चांस मिला। उन्होंने 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में कमान संभाली लेकिन भारतीय टीम अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। लेकिन 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में खिताब जीत लिया। 

विराट कोहली को भी मिला मौका

वहीं विराट कोहली को भी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करने का मौका मिला। उन्होंने 2017 में टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की लेकिन पाकिस्तान के हाथों खिताब गंवा दिया। 


रोहित शर्मा छठे कप्तान

रोहित आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वह टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले छठे कप्तान होंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है। 

Rohit Sharma के टेस्ट में कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी, डालें एक नजर

IPL में सबसे तेज 5000 रन, अजिंक्य रहाणे ने दिग्गजों को पछाड़ा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप कप्तान, जानें कौन है नंबर-1

Webstories.prabhasakshi.com Home