Virat Kohli के नाम IPL में सबसे ज्यादा रन, एक नजर आंकड़ों पर 

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर लीग है। जिसका इन दिनों 17वां सीजन खेला जा रहा है। 

वहीं आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

विराट कोहली आईपीएल के 250 मैच की 242 पारियों में अबतक कुल 7924 रन बना चुके हैं। 

आईपीएल में विराट कोहली का औसत 38.65 है जबकि स्ट्राइक रेट 131.30 है।

आरसीबी के 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के नाम अब तक कुल 8 शतक हैं। 

वहीं शतकों के रिकॉर्ड की बात करें तो, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही हैं। 


अर्धशतकों की बात करें तो विराट के नाम 55 फिफ्टी हैं। साथ ही उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 113 रन का है। 

बाउंड्री की बात करें तो विस्फोटक बल्लेबाज ने अबतक कुल 699 चौके और 267 छक्के जड़े हैं। 

विराट कोहली ने बाउंड्री के जरिए ही 4398 रन बनाए हैं। इनमें 2796 रन चौके से तो 1602 रन छक्कों से हैं। 

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home