IND w vs PAK w: भारत-पाकिस्तान की खिलाड़ियों को मिलती है इतनी सैलरी
रविवार 6 अक्टूबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी।
लेकिन उससे पहले दोनों टीमों की खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है ये जानते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटरों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है। ग्रेड 'ए' में शामिल किए जाने वाली खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 50 लाख रुपये देती है।
वहीं BCCI की ग्रेड बी महिला खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 30 लाख रुपये है।
बीसीसीआई ग्रेड सी की महिला खिलाड़ियों को सालाना सैलरी के तौर पर 10 लाख रुपये देती है।
लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ नहीं है। हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को सैलरी ही नहीं मिली।
दरअसल, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है।
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों का बोर्ड के साथ 23 महीने का कॉन्ट्रैक्ट है, ये कॉन्ट्रैक्ट 1 अगस्त 2023 से लागू है।
इसके बावजूद पाकिस्तान महिला क्रिकेटरों को जून से कोई सैलरी नहीं मिली है।