Paris Olympics 2024: इन खेलों में भारतीय एथलीट्स ला सकते हैं मेडल


पेरिस ओलंपिक इसी महीने के आखिर में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे। जहां भारतीय एथलीट्स के पास पुराने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका है। 


इस बार देश को 5 खेलों में मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है। खासकर जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। 

बॉक्सिंग में 3 मेडल की उम्मीद

इस बार पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग में 3 मेडल आने की उम्मीद है। इसमें निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन समेत 6 स्टार बॉक्सर लड़ते नजर आएंगे। 

वेटलिफ्टिंग


वहीं वेटलिफ्टिंग में विमेंस 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू दावेदारी पेश करेंगी। वह वेटलिफ्टिंग में अकेली दावेदार हैं। इस बार भी देश को उनसे मेडल की आस है। 

एथलेटिक्स में 3-4 मेडल


इस बार एथलेटिक्स से 2 मेडल की उम्मीद है। इसमें जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा से पूरी आशा है। जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था। 

बैडमिंटन में 2-3 मेडल


पीवी सिंधु से इस बार भी मेडल की आस है। साथ ही वह भारत की तरफ से महिला ध्वजवाहक भी रहेंगी। 

इसके अलावा ओलंपिक में बैडमिंटन स्टार जोड़ी सात्विक-चिराग (मेंस डबल्स) से भी मेडल की उम्मीद है। 

तीरंदाजी में भी एक मेडल


इस बार ओलंपिक में भारत को आर्चरी में भी 1 मेडल की उम्मीद है। जहां पुरुष टीम में धीरज बोम्मादेवरा तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल हैं। 

वहीं महिला टीम से दीपिका कुमारी, भजन कौर, अंकिता भकत मेडल के लिए निशाना साधती दिखेंगी। 

Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड

Happy Birthday Shami: जानें मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home