IPL के इतिहास में ये 5 खिलाड़ी कभी भी रिलीज नहीं हुए

आईपीएल 2025 के सीजन से पहले इसी साल दिसंबर में मेगा नीलामी होगी। लेकिन उससे पहले अक्टूबर के आखिर तक सभी टीमें रिटेंशन की लिस्ट जारी कर देंगे। 

आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगे। 


आईपीएल में रिटेन और रिलीज की कवायद हर साल होती है और हर साल कुछ क्रिकेटर नई टीम में जाते हैं तो कुछ उसी टीम में पहुंच जाते हैं। 

लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आईपीएल इतिहास में हैं जो अभी तक एक ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें कभी टीम से रिलीज नहीं किया गया। 

विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते रहे हैं। कोहली 2013 से 2021 तक इस टीम के कप्तान भी रहे हैं। हालांकि, आरसीबी ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भी उन क्रिकेटरों में शुमार हैं जो आईपीएल में डेब्यू करने से लेकर अब तक एक ही फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं। पंत को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2016 में ऑक्शन के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। 

सचिन तेंदुलकर

2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई तो सचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस का आइकॉन प्लेयर चुना गया। आइकॉन प्लेयर का मतलब था कि वह खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं उतरेंगे। हालांकि, वो 2013 तक मुंबई के लिए खेलते रहे और उसके बाद संन्यास ले लिया। 

सुनील नरेन

सुनील नरेन ने भी आईपीएल में जब से एंट्री की है, तब से एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के सुनील को 2012 में केकेआर ने 7 लाख डॉलर की बोली में खरीदा और वो अबतक केकेआर के लिए खेल रहे हैं। 


एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को 15 लाख डॉलर की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। वो अब तक सीएसके के साथ हैं।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज

IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home