Champions Trophy के इतिहास के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट

अगले महीने 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। 

वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी। जिसके कारण भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।

चले जानें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की जानकारी। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। जिन्होंने 10 मैच में कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं। 

वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। जिन्होंने 9 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। 

साथ ही उम्मीद से परे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 16 मैच में 14 विकेट झटके हैं। 

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने 13 मैच में 14 विकेट लिए हैं। 

ईशांत शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जिन्होंने 7 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 

तो लिस्ट में छठे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा हैं। जिन्होंने 8 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। 

Asia Cup 2025: संजू सैमसन के निशाने पर एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

टी20 में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home