IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान में से किसका पलड़ा भारी?

एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में से एक भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर, रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। 

IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से 9 मुकाबले भारत जीता और 3 में पाकिस्तान को जीत मिली।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला एशिया कप में ही जीता था। साल 2022 में हुए मैच में भारत को उसने 5 विकेट से हराया था।

लेकिन उसके बाद हुए दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी। 

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 15 मैच हुए, 5 पाकिस्तान जीता और 8 मुकाबले भारत ने जीते, 2 मैच बेनतीजा हे। 

आपको बता दें कि, वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी जीत साल 2014 में मिली थी।

वहीं वर्तमान की बात करें तो भारत की टीम पाकिस्तान पर काफी ज्यादा भारी है। भारत दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम है। दुनिया के टॉप 2 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा एशिया कप में खेल रहे हैं। 

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह भी टीम में हैं। वहीं दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स में से एक कुलदीप यादव भी कमाल की फॉर्म में हैं। 

T20 Asia Cup के इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन

Asia Cup 2025: संजू सैमसन के निशाने पर एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं गेमचेंजर

Webstories.prabhasakshi.com Home