IND vs NZ टेस्ट सीरीज में टूटा ये सबसे पुराना रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है।
ये रिकॉर्ड 3 या उससे कम टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा डक हुए भारतीय बल्लेबाजों से जुड़ा है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज अब तक 13 भारतीय बल्लेबाज डक आउट हुए हैं जो कि एक नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले 12 भारतीय बल्लेबाजों के डक होने का रिकॉर्ड था। वो सीरीज 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई थी।
1999-2000 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली टेस्ट सीरीज में 10 बल्लेबाज डक हुए थे।
2021-2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में भी 10 भारतीय बल्लेबाज ही डक हुए थे।
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने दो मैच गंवाए हैं। जिसके बाद भारत 0-2 से पीछे है।