IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग!
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग का सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में पांच छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं। तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बतौर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं। उन्होंने 104 मैच में 91 छक्के जड़े हैं।
रोहित ने 59 मैच में 87 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे भारतीय एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के लगाए हैं।
रोहित अगर आगामी टेस्ट सीरीज में 13 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह 100 टेस्ट छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
आने वाले समय में भारत ने 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। जहां दो टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम अगर इन 10 टेस्ट मैच में से पांच में जीत दर्ज करती है तो लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंच सकती है। ये सीरीज WTC चक्र का हिस्सा है।