टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं।
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में रोहित दोनों पारियों में डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। रोहित को पहली पारी में हसन महमूद और दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने आउट किया।
टेस्ट में चौथी बार ऐसा हुआ है जब रोहित शर्मा मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट हुए हों।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 19 गेंद में 6 रन बनाए।
दूसरी पारी में रोहित ने 7 गेंद में पांच रन बनाए। इससे पहले 2015 में गॉल में SL के खिलाफ, 2015 में दिल्ली में SA के खिलाफ और 2023 में सेंचुरियन में SA के खिलाफ एक मैच के दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
रोहित शर्मा मार्च के बाद पहली बार टेस्ट में खेलने को उतरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने सेंचुरी जड़ी थी। उन्होंने सीरीज में 400 रन बनाए थे।
भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन की कर ली।
दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।