Border-Gavaskar Trophy में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले बल्लेबाज
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
जिसका पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
1996 में दोनों क्रिकेट बोर्ड्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की उपलब्धियों को सम्मान देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बीजीटी में 34 टेस्ट मैचों में 25 छक्के ठोके हैं।
मैथ्य हेडेन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडेन ने बीजीटी में 18 टेस्ट मैचों में 24 सिक्स जड़े।
एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट खेले और 16 छक्के उड़ाए।
रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने बीजीटी में 11 टेस्ट मैचों में 15 छक्के मारे हैं। मुरली विजय ने 15 मैचों में इतने सिक्स लगाए।
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज माइकल क्लार्क पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट खेले और 14 छक्के जमाए।
विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का लिस्ट में दूर-दूर तक कोई नाम नहीं है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से 26वें नंबर पर हैं।