IND vs AUS: कैच पकड़ने के मामले में विराट कोहली बने 'King'

विराट कोहली बतौर फील्डर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। 

यहां देखें भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों की जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का कारनामा किया है। 


विराट कोहली बने कैच 'किंग'

विराट कोहली भारत के कैच किंग बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का कारनामा किया है। उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली के खाते में 549 इंटरनेशल मैचों में 335 कैच हैं।


राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बतौर फील्डर 504 मैचों में 334 कैच लिए। द्रविड़ ने टेस्ट में 210 और वनडे में 124 कैच पकड़े। 


मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 261 कैच पकड़े। उन्होंने वनडे में 156 और टेस्ट क्रिकेट में 105 कैच लिए। 

सचिन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच वाले प्लेयर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैचों में 256 कैच पकड़े। 

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं। रोहित ने अभी तक भारत के लिए 498 मैचों में 229 कैच लपके हैं। उन्होंने वनडे में 96, टेस्ट में 68 और टी20 इंटरनेशनल में 65 कैच लपके।

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home