IND vs AUS: गाबा में टीम इंडिया के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, एक नजर डालें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

पर्थ में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच पिंक बॉल के सामने भारतीय खिलाड़ी पस्त नजर आए। 

हालांकि, अब ब्रिस्बेन के गाबा में भारत के कुछ खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। 


टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2020-21 में गाबा में हुए टेस्ट के दौरान भारत की जीत के हीरो रहे थे। अगर पंत अगले मैच में 220 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

वहीं ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा के 717 रनों से आगे निकलने के लिए पंत को 6 रन की जरूरत है। 

शुभमन गिल के पास भी 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका है। गिल को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 141 रन चाहिए। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एमएस धोनी के 311 टेस्ट रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा था। 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। 

बुमराह ने अपने सभी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं, इसलिए अगर वह आठ विकेट ले लेते हैं, तो वह कपिल देव (51) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 

वहीं मोहम्मद सिराज भी टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने से सिर्फ 11 विकेट दूर हैं।  

World Athletics Championship: फाइनल में भिडे़ंगे Neeraj Chopra और Arshad Nadeem

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Webstories.prabhasakshi.com Home