IND vs AUS: एडिलेड में Virat Kohli के नाम बेहद दमदार रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
वहीं पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया जिसे भारत ने 295 रनों से ऐतिहासिक तरीके से जीता। ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया की बड़ी जीत रही।
वहीं अब दोनों टीमों के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी।
विराट कोहली ने एडिलेड के मैदान पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 11 मुकाबले (4 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी20) खेल हैं। जिसमें उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन बनाए।
कोहली ने एडिलेड ओवल में पांच शतक भी जड़े हैं। इनमें से तीन शतक उन्होंने टेस्ट में तो दो शतक ODI में लगाए हैं।
दिसंबर 2014 में कोहली ने इसी मैदान पर दोनों पारियों में शतक जड़े थे। बतौर कप्तान उन्होंने वह पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, उस टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी।
वैसे एडिलेड ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.03 की औसत से 1457 रन बनाए हैं।
साथ ही इस दौरान विराट कोहली ने 7 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर कोहली का टेस्ट फॉर्म गजब का रहा है।
एडिलेड ओवल में टेस्ट रिकॉर्ड
एडिलेड में विराट कोहली ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि 2 छक्के और 53 चौके भी लगे हैं।