ICC T20 Rankings में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाज

टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में ICC रैंकिंग में कोई भी खिलाड़ी रेटिंग पॉइंट्स के मामले में 920 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है, लेकिन अभिषेक शर्मा 931 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंच गए हैं और वे इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 

अभी तक सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज डाविड मलान के नाम थे। उन्होंने 919 अंक हासिल किए थे, लेकिन अभिषेक उनसे आगे निकल गए हैं।

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक नाम भारतीय और एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का है। 

अभिषेक शर्मा अभी भी नंबर-1

ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में अभी अभिषेक शर्मा नंबर-1 बल्लेबाज हैं। 24 टी20 मैच खेल चुके युवा बल्लेबाज के खाते में फिलहाल 931 रेटिंग अंक हैं जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

कोहली के नाम धांसू रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहने का धांसू रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली 1202 दिन शीर्ष पर काबिज रहे। 

बाबर आजम

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। 30 वर्षीय बाबर 1057 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं। उन्हें एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी। 

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन 729 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 37 टी20 मैच खेले और 1176 रन बटोरे। 

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। जो 690 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 रहे। उन्होंने 33 टी20 मैचों में 982 रन बनाए। 

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम पांचवें नंबर पर हैं। वह 546 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहे थे। 

IND vs WI: टेस्ट में KL Rahul का जलवा, फिफ्टी बनाकर दिग्गजों के क्लब में एंट्री

Asia Cup में इन कप्तानों ने बनाया भारत को चैंपियन

Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों ने जीते अवॉर्ड, देखें यहांPic- @BCCI

Webstories.prabhasakshi.com Home