Champions Trophy में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 गेंदबाजों की लिस्ट में रविंद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं। 

रविंद्र जडेजा मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चार विकेट चटका चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। 

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के बाद जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली है। 


ग्लेन मैक्ग्राथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। मैक्ग्राथ ने टूर्नामेंट में 2000-2006 से तक 12 मैचों में 21 शिकार किए। इंग्लैंड के पूर्व पेसर जेम्स एंडरसन ने भी 21 विकेट झटके। 

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। ली ने साल 2000 से 2009 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मुकाबले खेले और 22 विकेट अपने नाम किए। 

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टूर्नामेंट में 17 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1998 से 2009 तक चैंपियंस ट्रॉपी में अपना दम दिखाया है। 

लसिथ मलिंगा

फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व खतरनाक पेसर लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2006-2017 तक 16 मैचों में 24 शिकार किए। 

काइल मिल्स

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड काइल मिल्स के नाम दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिल्स ने 15 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 2002-2013 तक के टूर्नामेंट में खेले। 

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

IPL डेब्यू में इन खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home