Pat Cummins की बीते 5 साल में कमाई हुई डबल, जानें Net Worth
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए बीते साल बहुत खास रहे हैं। कमिंस ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट फॉर्मेट में चैंपियन बनाया।
वहीं नवंबर में भारत को उसी के घर पर हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी जीता। कमिंस की कामयाबी का असर उनकी नेटवर्थ पर भी हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2018 में पैट कमिंस की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर थी जो कि अब बढ़कर 40 मिलियन यानी 352 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है।
पैट कमिंस एक साल में 24,94,13,184 भारतीय रुपये कमाते हैं, जबकि हर महीने उनकी कमाई 2,07,84,432 रुपये हैं।
पैट कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हर साल 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। IPL 2024 के ऑक्शन में SRH ने उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा था।
इसके अलावा कमिंस ब्रैंड्स एंडोर्समेंट्स से भी काफी कमाई करते हैं। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के वेस्टमीड में 20 करोड़ के आलीशान घर के मालिक भी हैं।
साथ ही कमिंस के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। उनके पास चार वेरिएंट में लैंड रोवर कारें शामिल हैं।
हालांकि, कमिंस नेटवर्थ के मामले में विराट कोहली से काफी पीछे हैं। कोहली मौजूदा समय में ब्रैंड्स के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीयों में शामिल हैं।