ये क्रिकेटर्स हैं सरकारी अधिकारी, इस खिलाड़ी का पद जानकर हो जाएंगे हैरान
टीम इंडिया के पूर्व तेज बॉलर जोगिंदर शर्मा को हरियाणा सरकार ने राज्य की पुलिस में बतौर डीएसपी नियुक्त किया।
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को पंजाब सरकार ने डिप्टी एसपी बनाया था। वर्तमान में हरभजन आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में सांसद हैं।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। धोनी ने इस रैंक को हासिल करने के लिए समय-समय पर आर्मी में जाकर ट्रेनिंग भी करते हुए दिखाई देते हैं।
सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2010 में इंडियन एयरफोर्स ने कैप्टन की मानद रैंक से सम्मानित किया था। सचिन को ये पद ग्रहण करने के बाद उन्हें वायुसेना के कार्यक्रमों में वर्दी पहने देखा जा सकता है।
वहीं दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के माद पद से सम्मानित हैं। साल 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था।
पूर्व तेज गेंदबाज उमेश यादव भी रिजर्व बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर हैं। 2018 में उन्हें हरियाणा सरकार में ये पद मिला था।
केएल राहुल को 2018 में रिजर्व बैंक में सहायक प्रबंधक पद पर नौकरी मिली थी।
मोहम्मद सिराज को हाल ही में तेलंगाना सरकार ने डीएसपी के औदे से सम्मानित किया है।