चीन में Robot Olympics, रोबोट बने मुक्केबाज, पहलवान और धावक
चीन पूरी दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी और अनोखे कामों के लिए जाना जाता है। इस कड़ी में चीन में द वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स का आयोजन हुआ।
जिसमें 16 देशों की 280 टीमों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में करीब 500 रोबोट्स ने टेबल टेनिस, फुटबॉल, बॉक्सिंग और एथलैटिक्स के कई गेम्स खेले जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुटे।
चीन में हुए इस रोबोट ओलंपिक्स ने पूरी दुनिया को रोमांचित किया है। इस आयोजन को ह्यूमनॉयड रोबोट गेम्स नाम दिया गया है, जिसे रोबोट ओलंपिक्स भी कहा जा रहा है।
अब तक दिग्गज मुक्केबाजों को मुकाबले में देखा होगा। लेकिन रोबोट्स की मुक्केबाजी देखने के लिए भी चीन में काफी लोग उत्सुक दिखे।
चीन में हुए इस रोबोट ओलंपिक्स में अमेरिका, जर्मनी और जापान जैसे 16 देशों ने रोबोट्स भेजे। इन रोबोट्स ने बाधा दौड़ में भी हिस्सा लिया।
अक्सर फुटबॉल मैदान पर दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो, मेसी, बेकहम जैसे खिलाड़ियों को गोल करते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार चीन में रोबोट्स ने भी फुटबॉल मैच खेला।
This browser does not support the video element.
ह्यूमनॉयड रोबोट गेम्स
वहीं इस कार्यक्रम में रोबोट्स की मुक्केबाजी, फुटबॉल के अलावा कुश्ती, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे कई गेम्स भी हुए। इस दौरान फुटबॉल के मैदान पर कई रोबोट गिर भी गए।