पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है।
भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इससे पहले टूर्नामेंट से जुड़ी पांच नई अपडेट जान लीजिए।
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। दरअसल, किसी टीम का दुबई में अवेलेबल ना होने के कारण टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच नहीं मिला।
टूर्नामेंट की शुरुआत के वक्त भारत के अलावा बांग्लादेश की टीम ही दुबई में होगी, जबकि बाकी 6 टीमें पाकिस्तान में होंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के इरादे से टीम इंडिया 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना होगी।
टीम इंडिया अपने नए लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाने से पहले अपनी रणनीति को लेकर मीडिया से मुखातिब होगी। टीम रवाना होने से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
पाकिस्तान में चैंपिंयस ट्रॉफी के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसे आईसीसी जल्द ही टेकओवर करेगी।
आठ देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की नई प्राइज मनी का भी जल्द ऐलान होने वाला है। आईसीसी 10 या 11 फरवरी को नई पुरस्कार राशि की घोषणा करेगा।