Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में होगी। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा।
वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, तो भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उन बल्लेबाजों के बारे में जानें जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के शिखर धवन और सौरव गांगुली, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 3-3 शतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में पाकिस्तान के सईद अनवर, श्रीलंका के उपुल थरंगा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन दो- दो शतक के साथ शामिल हैं।
वहीं रोहित शर्मा ने केवल एक शतक जड़ा है। वह इस लिस्ट में 26वें स्थान पर हैं।
तो विराट कोहली ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 फिफ्टी लगाए हैं।