Paris Paralympics 2024: भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट्स

मनीष नरवाल ने P1 मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता। 

निशाद कुमार ने मेंस ऊंची कूद T47 में सिल्वर मेडल जीता। 

योगेश कथूनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो F56 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। 

थुलासिमथी मुरुगेशन ने विमेंस सिंगल्स पैरा बैडमिंटन SU5 में सिल्वर मेडल जीता।

सुहास यथिराज ने पुरुषों की एकल एसएल4 बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता। 

शरद कुमार ने पुरुष ऊंची कूद टी63 एथलेटिक्स में देश को सिल्वर मेडल दिलाया।

अजीत सिंह ने पुरुषों के भाला फेंक F46 इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 

सचिन खिलारी ने पुरुष शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। 

प्रणव सूरमा ने पुरुष क्लब थ्रो F51 में सिल्वर मेडक देश को दिलाया। 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home