Paris Paralympics 2024: भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट्स

मनीष नरवाल ने P1 मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता। 

निशाद कुमार ने मेंस ऊंची कूद T47 में सिल्वर मेडल जीता। 

योगेश कथूनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो F56 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। 

थुलासिमथी मुरुगेशन ने विमेंस सिंगल्स पैरा बैडमिंटन SU5 में सिल्वर मेडल जीता।

सुहास यथिराज ने पुरुषों की एकल एसएल4 बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता। 

शरद कुमार ने पुरुष ऊंची कूद टी63 एथलेटिक्स में देश को सिल्वर मेडल दिलाया।

अजीत सिंह ने पुरुषों के भाला फेंक F46 इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 

सचिन खिलारी ने पुरुष शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। 

प्रणव सूरमा ने पुरुष क्लब थ्रो F51 में सिल्वर मेडक देश को दिलाया। 

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान में से किसका पलड़ा भारी?

Webstories.prabhasakshi.com Home