Paralympics 2024: अवनी लेखरा रचा इतिहास, पैरा- शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

अवनी लेखरा ने शुक्रवार को 30 अगस्त को पेरिस पैरालंपि 2024 में महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1 खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।

इसके साथ ही वह पैरालंपिक खेलों के इतिहास में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। 


भारतीय पैरा शूटर ने फाइनल में 249.7 का स्कोर बनाया, जो नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। 


अवनी लेखरा ने 249.6 का अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो उन्होंने ठीक तीन साल पहले टोक्यो 2020 में बनाया था। 

अवनी लेखरा ने टोक्यो में एक गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता था। अवनी ने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 कैटेगरी में गोल्ड और महिला 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज जीता था। 


अवनी भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया के बाद खेलों में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। पैरालंपिक खेलों में कुल मिलाकर ये भारत का 10वां गोल्ड मेडल है। 

पैरालंपिक में SH1 वर्ग में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके बाजुओं, कमर के निचले हिस्से, पैरों में विकृति होती है या उनकी बाजू नहीं होती हैं। 

अवनी लेखरा पेरिस पैरालंपिक 2024 में अभी महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 और मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगी। 

अवनी लेखरा ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत हासिल करने के बाद कहा, ये बहुत करीबी फाइनल था। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए बहुत कम अंतर था। 

ये भारतीय क्रिकेटर जो बिजनेस के कारण विवादों में रहे, देखें लिस्ट

Boxing Day Test में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं R Ashwin का रिप्लेसमेंट

Webstories.prabhasakshi.com Home