2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

साल 2024 में दुनिया भर के काफी क्रिकेट खेली गई। इसी साल टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब भी अपने नाम किया। 

वहीं आने वाले साल 2025 में भी भारतीय टीम काफी क्रिकेट खेलेगी। जिस कारण टीम इंडिया के लिए नया साल काफी व्यस्त रहने वाला है। 

फिलहाल, साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में एक भारत और एक पाकिस्तान का खिलाड़ी भी है। 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 21 मैचों में 13.76 की बेहतरीन औसत से 86 शिकार किए। उन्होंने 13 टेस्ट में 71 और 8 टी20 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए। 


वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं। जिन्होंने 2024 में 30 मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 10 वनडे में 26 शिकार किए। वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। टी20 में 38 विकेट चटकाए हैं।


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं। उन्होंने 35 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी 63 विकेट लिए हैं। 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस लिस्टमें चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 59 विकेट हासिल किए। 9 टेस्ट में उन्होंने 48 जबकि 7 टी20 में 11 शिकार किए। 


वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं। शाहीन ने दो टेस्ट में 3,6 वनडे में 15 और 23 टी0 मैचों में 36 विकेट लिए है। 

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Test Cricket में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

साल 2025 में टीम इंडिया का ऐसा होगा पूरा शेड्यूल, खेलेगी इतने मैच

Webstories.prabhasakshi.com Home