Diamond League में नीरज चोपड़ा लेंगे हिस्सा, जानें कितनी है अहमियत
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। वह पेरिस ओलंपिक के बाद भारत नहीं लौटे हैं।
नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। वह गोल्ड मेडल का बचाव नहीं कर पाए।
ओलंपिक में भले ही नीरज चोपड़ा गोल्ड न जीत पाए हो लेकिन अब वह किसी भी हाल में डायमंड लीग का खिताब जीतना चाहते हैं।
डायमंड लीग एथलेटिक्स का वह टूर्नामेंट है जो कि लीग के फॉर्मेट में खेला जाता है। यहां अलग-अलग डायमंड लीग मीट होती हैं जिसके बाद टॉप खिलाड़ी फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगे।
नीरज चोपड़ा साल 2022 में ये खिताब जीत चुके हैं। अब वह दूसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।
ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद इस टूर्नामेंट को एथलेटिक्स का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है।
यहां खिलाड़ियों को पूरे साल नियमित प्रदर्शन करना होता है, उसी के बाद विजेता का फैसला होता है।
इस लीग का आयोजन 22 अगस्त को लुसाने और फिर पांच सितंबर को लुसाने में ही होगा।
जिन 6 खिलाड़ियों को इन चार लीग में सबसे ज्यादा अंक होंगे उन्हें फाइनल में चुनौती पेश करने का मौका मिलता है। ये फाइनल बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित होगा।
डायमंड लीग मीट के विजेताओं को कुछ नहीं दिया जाता है। हालांकि, फाइनल में जो जीत हासिल करता है उसे डायमंड लीग ट्रॉफी दी जाती है।