किम जोंग उन के उत्तराधिकारी को चुनने की तैयारी हुई शुरू

कोरिया के नेता किम जोंग उन देश की कमान को बखूबी संभाले हुए है

किम जोंग उन इन दिनों काफी खराब सेहत के दौर से गुजर रहे है

किम जोंग उन की सेहत को बनाए रखने के लिए विदेशों से उनके लिए दवाइयां मंगाई जा रही है

खराब सेहत की चर्चा के बीच किम के उत्तराधिकारी को लेकर भी चर्चाएं तेज होने लगी है

किम ने आधिकारिक तौर पर उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं किया है

किम की बेटी किम जू ऐ को उत्तराधिकारी घोषित किया जा सकता है, मगर ये आधिकारिक नहीं है

ये भी संभावना है कि किम जू ऐ के भाई बहनों में से भी किसी को उत्ताधिकारी घोषित किया जा सकता है

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home