कांग्रेस-NC की खुल गई पोल, दुनिया की कोई भी ताकत नहीं करा सकती 370 की वापसी - PM Modi
जम्मू और कश्मीर के कटरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया है।
प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस को दिया गया हर वोट पीडीपी और एनसी के घोषणापत्र को लागू करेगा। उन्होंने कहा कि वे धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सराहना हो रही है। पाकिस्तान कांग्रेस-एनसी के घोषणापत्र से बेहद खुश है और उसने खुलकर समर्थन दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुलकर कांग्रेस-एनसी गठबंधन के समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि उनका एजेंडा पाकिस्तान जैसा ही है।
प्रधानमंत्री ने वादा करते हुए कहा कि मां के इस पावन धाम से मैं आपको एक और बात के लिए फिर से आश्वस्त करता हूं। जम्मू कश्मीर को हम फिर से राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और उग्रवाद कमजोर हुआ है। हम अब क्षेत्रीय स्थिरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं।