ये अनसोल्ड खिलाड़ी भी खेल सकते हैं IPL 2025, जानें कैसे?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नंवबर को साऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुआ। इसमें कई खिलाड़ी बिके तो कुछ को खरीददार नहीं मिले। 


इस नीलामी में 182 खिलाड़ियों को खरीदने के लए 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी खरीदे गए और 8 खिलाड़ियों पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया गया। 

वहीं इस नीलामी में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली। तो दूसरी ओर 395 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। 


इन अनसोल्ड खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और शार्दुल ठाकुर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। 


हालांकि, अनसोल्ड खिलाड़ियों में तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिल सकता है। 

नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी की जगह पूल में अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी एक को चुन सकती है। इसे रिप्लेसमेंट कहा जाता है। 


क्या है नियम?

इंजरी रिप्लेसमेंट का सबसे अहम नियम ये है कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का बेस प्राइस चोटिल खिलाड़ी के बेस प्राइस से कम होना चाहिए। 


उदाहरण के लिए, जैसे पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। ऐसे में उन्हें तभी चुना जा सकता है जब चोटिल खिलाड़ी की कीमत 75 लाख से ज्यादा हो। 


इस स्थिति में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर पर फ्रेंचाइजी ज्यादा भरोसा कर सकती हैं। 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम इतने हजार रन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home